जंगल का राजा कोन।

जंगल का राजा कौन है? शेर की कहानी जंगल की जुबानी ।। सदियों पुरानी बात है, नैनीताल के इलाके में कोशी नदी के पास एक शेर रहता था छुट्टी का दिन था। सुबह से दोपहर तक vine की तीन बोतलें पीने की वजह से हमारा यह शेर टल्ली हो गया था। पता नही उसके छोटे से दिमाग में क्या खयाल आया, कि जिसकी वजह से वो अपनी संगेमरमर की बनी गुफ़ा से बाहर निकला, और जंगल की ओर चल दिया। बीच रास्ते में उसे आम के पेड़ के नीचे बैठा हुआ एक नन्हा ख़रगोश दिखाई दिया। जो कि उस वक़्त स्कूल से दिया हुआ अपना होम-वर्क कर रहा था। शेर ने उसके पास जा कर बोला- “ एय ख़रगोशिये! बता इस जंगल का राजा कौन है?” अब ख़रगोश रहा बेचारा चौथी कक्षा में पढ़ता विद्यार्थी, वो क्यूँ शेर से पंगा लेगा? कांपती हुई आवाज़ में ख़रगोश बोला- “ जी, आप ही तो है इस जंगल के राजा। शेर थोड़ा सा खुश हुआ और “ठीक है” बोल कर आगे बढ़ा। रास्ते में, अपने खेत में गेँहू की फ़सल काटकर वापस आती हुई लोमड़ी दिखाई दी। शेर ने लोमड़ी को बीच रास्ते में रोक कर पूछा: “एय लोमड़ी, बता इस जंगल का राजा कौन है?” अब लोमड़ी जो ...